लाया हूँ दिल एक टूटा हुआ

सच का सब फ़साना झूठा हुआ
है मुक़द्दर मुझसे यार रूठा हुआ
कुछ लाया नहीं महफील में तेरे
बस लाया हूँ दिल एक टूटा हुआ
- कुमार आर्यन

Comments