एक गीत भारत के भगत सिंह के नाम

एक गीत भारत के भगत सिंह के नाम
*****************************
जागो जागो भारत के भगत सिंह, मैया पुकार रही
चीखती चिल्लाती नयनों से, अपनी आंसू बहा रही
तुम तो देकर जान प्यारे, देश बचाकर चल दिये
जिसको सौंपा देश अपना, देश बनाना भूल गये
सोन चिरइया बिलख बिलखकर, अपन दर्द सुना रही
अहिंसा की नगरी में हिंसा की बोली
कोयल की बोली, लगे सबको गोली
कश्मीर की उदास क्यारी, रो रही चिल्ला रही
जागो वीर लला तुम जागो अब तक सोये हो कहाँ
रोज़ हो रहा प्रहार मुझपर, बोलो तुम खोये हो कहाँ
रो रोकर मैया देखो अब दामन भींगा रही
जागो जागो भारत के भगत सिंह, मैया पुकार रही
चीखती चिल्लाती नयनों से, अपनी आंसू बहा रही
- युवा कवि कुमार आर्यन


Comments