एहसास
********
मैं आवारा नहीं, वक़्त का मारा हूँ मैं
दर्द का इक नया इशारा हूँ मैं
वो मुझपे उँगलियाँ उठाते हैं बड़े शौख़ से
किसी की ममता का इक नया सितारा हूँ मैं
********
मैं आवारा नहीं, वक़्त का मारा हूँ मैं
दर्द का इक नया इशारा हूँ मैं
वो मुझपे उँगलियाँ उठाते हैं बड़े शौख़ से
किसी की ममता का इक नया सितारा हूँ मैं
Comments