दिल का एक तारा हूँ मैं

एहसास
********
मैं आवारा नहीं, वक़्त का मारा हूँ मैं
दर्द का इक नया इशारा हूँ मैं
वो मुझपे उँगलियाँ उठाते हैं बड़े शौख़ से
किसी की ममता का इक नया सितारा हूँ मैं
कोई बाँट ले मेरी मजबूरियाँ
दो दिलों के बिच है बहुत दूरियां
कोई आये, दे जाये, सहारा मुझे
किसी के दिल का एक तारा हूँ मैं
मेरे हिन्दवासियों मुझे घुटन होती है
नेताओं के चंगुल में फसकर वर्दी रोती है
सरहद पे भी धर्म मजहब के आरोप लगते है
हूँ देश का सहारा पर बेसहारा हूँ मैं
-कुमार आर्यन

Comments